बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) हमेशा अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में रही है। और हर जगह उन्होंने अपनी पिक्चर का दावा पेश किया है चाहे वह पिक्चर डर्टी, पिक्चर हो या शकुंतला देवी विद्या बालन ने अपना करिश्मा दिखाया है। उनके अभिनय कैरियर में उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। अपने हर केरियर को ईमानदारी से निभाने वाली विद्या बालन हर किरदार में दर्शकों के जेहन में हमेशा के लिए बसी है।
विद्या बालन अपनी एक्टिंग के अलावा अपने को लेटस्ट्यूट के लिए भी जानी जाती कहा जाता है कि अगर आप विद्या से कोई सवाल पूछते हैं। तो बेबाकी सपना सवाल जवाब देती है। उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशन जुड़े सवाल और बेडरूम के सीक्रेट सवालों के भी जवाब दिए हैं।
जब करण जौहर ने विद्या बालन से पूछा क्यों नहीं बेडरूम में किस तरह की लाइटिंग पसंद है। इसका जवाब देता है विद्या बालन ने कहा कि उन्होंने बेडरूम में मंद रोशनी रखना पसंद है। इसके बाद करण ने उनसे पूछा कि बेडरूम में आपको कैंडल म्यूजिक में सबसे ज्यादा क्या पसंद है। इस पर विद्या बालन ने जवाब दिया कि मुझे दोनों ही पसंद है।
View this post on Instagram
इसके साथ ही करण जौहर नाम से पूछा कि उन्हें बिस्तर बिस्तर पर क्या पसंद है उन्होंने कहा चॉकलेट, ग्रीन टी, जो इस पर विद्या बालन जवाब देकर बोलती मुझे पानी पीना पसंद है। क्योंकि मुझे प्यास बुझाने के दौरान मुझे खुद प्यास लगती है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि विद्या बालन की दुनिया में कई तरह के किरदार निभाए हैं लेकिन जिस तरह किरदार निभाकर दीवाना बनाया है वह डर्टी पिक्चर इस पिक्चर में विद्या बालन कई लोगों की रातों की नींद हराम कर दी थी।
View this post on Instagram