दुनिया में फेमस अवार्ड IIFA शो 2022 हर साल की तरह इस साल भी जबरदस्त सुर्खियों में है। आयशा शो का आयोजन शुक्रवार को अबू धाबी में हुआ जहां बी टाउन के सेलेब्स ने अपनी प्रेजेंट में खूब लाइमलाइट बटोरी। वही सेरेमनी में पहुंचे सेलिब्रिटी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ तरीके से वायरल हो रहे हैं जिसमें से एक वीडियो नोरा फतेही का आया है जिसमें वह की बला की खूबसूरत लग रही है। हालांकि वह अपनी ड्रेस और अपनी चाल को लेकर फिर यूजेस के निशाने पर है।
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने आइफा अवॉर्ड्स 2022 (IIFA Awards 2022) में ग्रीन कारपेट पर चलने वाले वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।इस क्लिप में नोरा फतेही ब्लू कलर की डीप नेक सिक्विन ड्रेस में हमेशा की तरह बेहद हॉट और से’क्सी लग रही है। नोरा अपनी प्रजेंट में ग्रीन कारपेट की शोभा बढ़ाते नजर आ रही है। लेकिन कुछ यूजर्स नवरा की चाल को देखकर कुछ खास कुछ नहीं है और साथ ही कमेंट कर एक्ट्रेस को आड़े हाथ लेते दिखाई दिए।
नूरा फतेह का यह जो वायरल वीडियो हुआ इसको कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है क्या यह सही से चल नहीं सकती क्या तो वही दूसरे यूजर्स ने लिखा है क्या इसे चलने से ज्यादा लाइमलाइट मिलती है वही है गाने लिखते हैं। यह से चल रही है जैसे कोई इनके पीछे धक्का मार रहा है। दूसरी तरफ उनके ढेरों फैंस ने उनके लुक की काफी तारीफ की।