Bigg Boss OTT Show की कंटेस्टेंट ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर ऑफिस जावेद अपनी अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के कारण हर जगह सुर्खिया बटोर थे रहती है। कई बार भी अपने अतरंगी पैसे के कारण ट्रोल भी हुई है वहीं उप संबंध का शिकार भी हुई है। उर्फी जावेद अपने आए दिन बयानों की लिए भी जानी जाती है क्योंकि उन्हें ट्रोल्स को बखूबी मुंहतोड़ जवाब देना आता है। इस बीच उसने खुद को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है जिसे जानकर हर कोई हैरान हो गया है उन्होंने बताया कि वह भी कम उम्र में स्लट शेम।
हाली मूर्ति जावेद में आज अनमोल और अमृता राव को दिए हुए इंटरव्यू के दौरान खुद के स्लट्स एम होने की बात उजागर की थी पूर्णविराम उन्होंने यह बताया- ये लखनऊ का किस्सा है। उस वक्त मेरी उम्र महज 15 साल थी। मैंने ऑफ शोल्डर टॉप पहना था। उस वक्त ऑफ शोल्डर ट्यूब टॉप किसी लड़की के लिए लखनऊ जैसे शहर में पहनना बड़ी बात थी। वहीं लखनऊ में ऐसे टॉप मिलते भी नहीं थे। ऐसे में मैंने अपने एक टॉप को काटकर उसे बनाया था।’
उर्फी ने आगे बताया, ‘मैंने ये टॉप पहन कर फोटो क्लिक कराई और उसे फेसबुक पर अपलोड की थी। बस वहीं से किसी ने मेरी फोटो को लेकर एडल्ट साइट पर अपलोड कर दी। जबकि ये एक सिंपल सा ट्यूब टॉप था। उसमें कुछ भी बुरा या गंदा नहीं था। लेकिन जब मेरी तस्वीर एडल्ट साइट पर डाल दी गई तब मुझे लोगों ने स्लट शेम किया। पूरी सिटी, पूरा टाउन, मेरा परिवार तक उसमें शामिल था। हर किसी ने मुझे ही दोष दिया और कहा कि ये क्या पहना है। सब तुम्हारी ही गलती है। एक तो लड़की हो कि तुमने यह पहना और उसके ऊपर तुम्हारे अंदर इतनी हिम्मत आ गई कि इसको पहनकर तुमने फेसबुक पर फोटो अपलोड कर दी।’