उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नया लुक, बेल्ट को बनाया क्रॉप टॉप देखे वायरल विडियो …..

urfi javed belt crop top instagram video

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा इन्स्टाग्राम पर छाई रहती है, आये दिन वे फोटोज और विडियो अपलोड करती रहती है। उनकी फोटोज और विडियो में उनके कुछ अलग अलग लुक्स नजर आते है। फेंस पर से किसी एक लुक का खुमार उतरे उससे पहले ही उर्फी कुछ नया तडकता भड़कता लुक ले आती है। उनका लुक कई दफा अजीब लगता है। उर्फी जावेद मुंबई में घुमती रहती है और फोटोज क्लिक करवाती रहती है। आज जिस लुक की हम बात कर रहे है उस लुक में उर्फी ने अपने बेल्ट को ही क्रॉप टॉप बना लिया है।

बेल्ट को बनाया उर्फी जावेद ने क्रॉप टॉप 

इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एकदम लेटेस्ट विडियो शेयर किया है, इस विडियो में उर्फी काले कलर की ब्रा पहने और निचे ब्राउन लेदर पैंट्स पहने खड़े होकर पोज दे ररही है। उनकी वायरल विडियो में उर्फी की तरफ एक बेल्ट फेकी जाती है, वे उस बेल्ट को पकडती है और बंधने जाती है लेकिन तुरंत ही वे अपना मन बदल कर घूम जाती है। इसके बाद वे उस बेल्ट को ही क्रॉप टॉप बना कर पहन लेती है फिरसे पोज देने लगती है।

विडियो के केप्शन में उर्फी ने लिखा- ‘मैंने अपनी कमर की बेल्ट को क्रॉप टॉप की तरह इस्तेमाल किया. मैं सोच रही थी कि इस चौड़ी बेल्टों के साथ क्या किया जा सकता है. और अब मैं इसे क्रॉप टॉप की तरह इस्तेमाल कर रही हूं. बुरा नहीं है.’

उर्फी की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर की टिप्पणिया 

  • ‘नवरात्री चल रही है ऐसा रूप मत दिखाओ.’
  • ‘ये तो रणवीर से भी आगे निकल गई.’
  • ‘छपरी प्रो मैक्स.’
  • ‘बस यही देखना बचा था.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top