बॉलीवुड मूवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने पहनावे को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। उनके कपड़ो को वजह से कई बार उन्हें हटेर्स का भी सामना करना पड़ता है। उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट पूरी तरह से तमाम तस्वीरो और वीडियोस से भरा हुआ है। इन फोटोज पर कई तराह के ट्रोलिंग कमेंट भी भरे पड़े है। अभी अभी उर्फी जावेद से एक विडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने नीले रंग और सफ़ेद रंग की साडी पहनी है। उनकी इस वायरल विडियो की लोग उन्हें बहुत नसीहत दे रहे है।
दरअसल बात ऐसी है की उस विडियो में उर्फी जावेद ने बिना ब्लाउज के साडी पह रखी है। वे अपनी शानदार बेक दिखाते हुए नजर अ रही है। विडियो में वे ‘जस्टिन बीबर’ के सॉरी के सॉरी सोंग पर डांस भी करती नजर आ रही है। उर्फी के इस लुक को काफी लोगो ने नापसंद किया और उन्हें बुरी बाते सुनाई।
एक सोशल मीडिया यूजर ने विडियो पर कमेंट किय है आप भारतीय संस्कृति को नष्ट क्यों कर रही हो, कम से कम आपको साड़ी के साथ ये एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए। बहुत से लोग आपको फॉलो करते हैं, वो इससे क्या सीखेंगे। जरा इस बारे में सोचना।” निचे देखे सोशल मीडिया यूजर की कमेंट्स
”पागल हो गई है ये, कुछ भी पहन लेगी अब।”
”मैं इसे बहुत दिनों से देख रही हूं। इसका ड्रेसिंग एक्सपेरिमेंट! मैं इसके कपड़ों के बारे में कुछ कहना नहीं चाहती वो बिल्कुल बकवास है। साड़ी हमारी पारंपरिक पोशाक है, उसे भी घटिया तरीके से पहनकर पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल कर रही है, हद है!” शरीफा सयैद ने लिखा, ”इसके ऊपर कोई एक्शन क्यों नहीं लेता। सरकार हिजाब के लिए तमाशा कर रही है और इसे देखो। वाह रे इंडिया! ये साड़ी का अपमान कर रही है।”
View this post on Instagram