सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। मौसम लोग यह जानते हैं कि उर्फी जावेद खुद ही अपने कपड़ों को डिजाइन करती है कुछ दिन पहले प्रिंटेड साड़ी में एयरपोर्ट पर दिखी थी।
दरअसल उस समय एक्ट्रेस अपने फोटो शूट के लिए दिल्ली गई थी अब वहां से वापस लौट चुकी है लेकिन एक बार फिर और उर्फी जावेद मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए लेकिन इस बार वह ब्लैक बैकलेस टॉप में दिखी। उर्फी जावेद की टी शर्ट प्रिंट से सिंपल लेते लेकिन पीछे से उन्होंने स्क्वायर शेप में उसमें कट मार दिया इसके कारण वह उनका नया लुक बन गया और उसकी जावेद की टॉप पीछे से बैकलेस नजर।
और भी कई लोग कुछ लोगों को बहुत पसंद आया वहीं कुछ लोगों ने उन्हें इस कारण से ट्रोल भी करना शुरू किया। लेकिन ऊर्फी जावेद ने ट्रोलर्स का जवाब मिडल फिंगर दिखा कर दिया। उर्फी जावेद की टी शर्ट के फ्रंट में लिखा था “बाकी के सेलिब्रिटीज उर्फी से ज्यादा क्लासिक ड्रेसेस वियर करते हैं. उनकी परवाह नहीं करती, वे भाड़ में जाएं.” उर्फी जावेद अल्सर ट्रोलेर्स के निशान पर रहती है।