अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अपनी नई फिल्म की ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का प्रमोशन करते नज़र आए। ये तीनो स्टार्स 29 जुलाई को एक साथ बड़े परदे पर नज़र आएंगे।फैंस इस जोड़ी को बड़े परदे पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। आइए देखते है किस लुक में नज़र यह दोनों स्टार्स ।
तारा सुतारिया और अर्जुन दिखे एक साथ
अभिनेत्री तारा सुतारिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के को-स्टार अर्जुन कपूर के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं यहा उनका एक विडियो भी वायरल हो रहा है ।
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और अभिनेत्री तारा सुतारिया (Tara Sutaria) जल्द ही फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आएंगे। इन दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों सितारे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर अभिनेत्री तारा सुतारिया ने कई दिलचस्प तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें अर्जनु कपूर और तारा मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग है।
तारा सुतारिता ने फिल्म के सेट से भी तस्वीरें शेयर की थी, जिसमे एक से बढ़कर एक हैं। एक तस्वीर में अर्जुन कपूर गिटार बजाते नजर आ रहे हैं, वहीं तारा उनके साथ बैठी मुस्कुरा रही हैं। दूसरी तस्वीर में तारा, अर्जुन कपूर के गाल खींचती नजर आ रही हैं। तीसरी तस्वीर में भी दोनों मस्ती करते दिख रहे हैं। वहीं चौथी तस्वीर को देखकर लग रहा है, मानो अर्जुन कपूर चीख-चीखकर तारा को गाना सुना रहे हैं। आखिरी तस्वीर में तारा अपने को-स्टार अर्जुन कपूर की पीठ पर बैठी नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
तस्वीरें साझा करते हुए तारा सुतारिता ने एक लंबा और खूबसूरत कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘ये हम हैं! कभी हम भूखे होते हैं, कभी एक-दूसरे के गाल खींच रहे होते हैं। एक-दूसरे को खूब मजेदार चुटकुले सुनाते हैं और फिर उन पर हंसते हैं।