तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) एक ऐसा शो है, जिसे आज हर घर में काफी पसंद किया जाता है। यह शो लंबे समय से चला आ रहा जो है जिसके किरदार को सभी लोग काफी पसंद करते हैं। इसमें चाहे सोसायटी के सेक्रेटरी भेजे हुए या फिर बबीता जी हो दुकान चलाने वाले जेठालाल हो या फिर पत्रकार पोपटलाल और सभी का किरदार अलग है।
शो को छोड़ने की खबर आई सामने
शो में सभी की एक अलग ही पहचान है, जिसे हर लोग काफी पसंद करते हैं वही एक किरदार ऐसा भी है जो कि 14 सालों से शैलेश लोढ़ा ( Shailesh Lodha) निभाते आ रहे हैं। उनका किरदार मेहता साहब का है और यह समय से दूरी बना चुके हैं। काफी समय से वह एपिसोड में नजर नहीं आ रहे हैं पिछले 2 महीने से उन्हें किसी नए शो में नहीं लिखा गया है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उन्होंने इस शो को छोड़ दिया।
काफी लंबे समय से ही शो में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन दर्शक उन्हें फिर भी इस शो में देख रहे हैं । शायरियां उनकी पुरानी क्लिप्स है जो इस शो में दिखाई जा रही है, लेकिन क्या वाकई शैलेश ने इस शो को छोड़ दिया है या उन्हीं की पुरानी टिप्स का उपयोग किया जा रहा है।
एक एपिसोड की इतनी फीस लेते थे मेहता साहब
शैलेश तारक मेहता शो में काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं और एक जाने-माने कवि भी हैं। यह हास्य और व्यंगआत्मक कविताएं लिखते हैं । उन्होंने इस शो को ज्वाइन किया था तो उन्हें अच्छी खासी सेलरी भी ऑफर की गई थी फिलहाल इस शो में काम करने के लिए वह 1 एपिसोड का 1 लाख ले रहे थे और इस तरह वह इस शो के थर्ड हाईएस्ट पैड एक्टर में से एक माने जाते हैं। लेकिन अभी इस उम्र में वह दोबारा दिखेंगी या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।