शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में इन दिनों पोपट लाल के गहनों को लेकर शोर मचते हुए देखा जा रहा है। लेकिन यह गहने जेठालाल ने चुराया है यह बात सुनकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। लेकिन लेटेस्ट एपिसोड को देखकर तो यही सच लग रहा है।
क्या सच में जेठालाल ने चुराए गहने
टीवी शो ’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ मोस्ट पॉपुलर शो में से एक है. शो में इन दिनों गोकुलधाम सोसायटी में पोपटलाल के गहनों की चोरी का विषय मुद्दा बना हुआ है ऐसे में गहनों का जेठालाल के घर से मिलना यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही. आखिर जेठालाल पर ऐसी क्या मुसीबत आ गई थी कि उसे पोपटलाल की गहने चोरी करना पड़े और इस मामले के बारे में जानकर इंस्पेक्टर चालू पांडे आगे क्या करेंगे?
जेठालाल की अलमारी से मिले गहने
गोकुलधाम वासियों को अपनी पूरी कोशिश करने के बाद पोपटलाल के गहने नहीं मिले तो उन्होंने इंस्पेक्टर चालू पांडे को बुलाया ताकि वह के गहनों का पता लगा सके। इस पर इस्पेक्टर साहब ने फैसला लेते हुए कहा कि सभी के घर की तलाशी लेना को कहा। पहले सभी मना कर देते हैं लेकिन फिर सभी राजी हो जाते हैं ।एक-एक करके सभी के घरों की तलाशी शुरू होती है किसी के घर से कुछ नहीं मिलता।लेकिन जेठालाल की अलमारी की तलाशी के दौरान कुछ ऐसा मिलता है कि जेठालाल पर शक किया जा रहा है।
View this post on Instagram
अलमारी की तलाशी के दौरान जेठा की अलमारी से एक स्टील का डब्बा गिरता है और गिरते ढक्कन खुल जाता है। ढक्कन के खुलते ही सारे जेवर बाहर आ जाते हैं हालांकि प्रोमो को देखने पर यह पता नहीं चल रहा है कि वाकई में वह पोपटलाल के गहने हैं। लेकिन जेठालाल के एक्सप्रेशन देखकर पुलिस को यकीन हो जाता है कि चोरी जेठा नहीं किए और गहनों को अलमारी में छिपा दिया।