आजकल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें एक छोटी बच्ची किसी शख्स के साथ खडी दिख रही है। गारंटी है आप भी इस तस्वीर को देखकर नहीं पहचान पाए होंगे कि यह छोटी बच्ची कौन है… चलिए कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं यह छोटी बच्ची आखिर है कौन।
चलिए हम बताते है –
आप में से ऐसा कोई भी नहीं होगा जिसने आज तक कभी तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम ना सुना हो, सोनी टीवी पर आने वाला कॉमेडी सीरियल हर उम्र के लोगों को हंसाने का काम करता है बच्चे हो या बड़े सब इसको देखते हैं आजकल तो यह सीरियल हर परिवार का एक हिस्सा सा बन चुका है।
इस तस्वीर में दिख रही छोटी बच्ची और कोई नहीं बल्कि मुनमुन दत्ता यानी आपकी हमारी बबीता जी हैं। जी हां भाई बबिता जी, जेठालाल जिनके दीवाने हैं। और इस तस्वीर में मुनमुन के साथ दिख रहे व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि उनके पिता है।
अब नहीं रहे मुनमुन के पिता
दरअसल 2018 में मुनमुन के पिता इस दुनिया में नहीं रहे। फादर्स डे वाले दिन मुनमुन ने अपने पिताजी के साथ यह फोटो शेयर की थी और इसको शेयर करते हुए वह भावुक भी हो गई थी। मुनमुन का भावुक होना स्वाभाविक भी है क्योंकि एक पिता को उनकी बेटी से ज्यादा प्यार और कोई नहीं करता और एक बेटी को भी सबसे ज्यादा प्यार करने वाले उसके पिता ही होते हैं।
खूब वायरल हो रही है फ़ोटो
मुनमुन और उनके पिता की यह बचपन की फोटो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मुनमुन के फॉलोअर्स इस तस्वीर को पसंद कर रहे हैं और मुनमुन को सांत्वना भी दे रहे हैं। मुनमुन के इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक फॉलोवर ने लिखा की “पिता को खोने का दर्द क्या होता है यह मै समझ सकता हूं, बबीता जी आप बहुत बहादुर हो।”