जीक्यू स्टाइल एंड कल्चरल अवार्ड 2019 का आयोजन हुआ था, इस कार्यक्रम में कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए थे, और सभी ने अपने जलवे बिखेरे। प्रोग्राम के दौरान अनुष्का शर्मा से लेकर नोरा फतेही समेत कई सारी हसीन अभिनेत्रियाँ शामिल हुई थी। सभी ने एक से एक ऑउटफिट पहने हुए थे। कुछ अभिनेत्रियों का लुक हित लग रह था तो कुछ का फ्लॉप। बीती रात हुए इस शो में शामिल होने वाले कुछ अभिनेत्रियों के लुक पर एक नजर डालते है।
2019 में जीक्यू स्टाइल स्वार्ड्स में अभिनेत्री जेक्लिन फ़र्नान्डिस (Jacqueline Fernandezs) रेड कारपेट पर एक सुन्दर सा सिल्वर रंग का गाउन पहने हुई नजर आई। अभिनेत्री ने अपने इस अवतार को और सुन्दर बनाने के लिए सिल्वर रंग की ज्वेलरी और सिल्वर संद्लेस भी पहने। उनके इस लुक वे जैकलिन बहुत ही हॉट लग रही थी। GQ अवार्ड में वे बेहद ही सुन्दर लग रही थी। लेकिन उनकी इस ड्रेस में वे सुन्दर तो लग रही थी लेकिन वे Oops Moment का शिकार होगयी थी।
वे इस ड्रेस को पहने बहुत हि असहज लग रही थी। उनकी असहज निगाहों को कैमरामैन ने पकड़ लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जैकलिन अपने सिल्वर गाउन के वाइड नैक के कारण Oops Moment का शिकार हुई।