अपनी पत्नी गौरी के साथ सुहागरात के दिन नही हुए खुश Shahrukh Khan, इस बात का आज भी मलाल है किंग खान को

Shahrukh Khan First Night With Gauri Khan

बॉलीवुड के किंग ऑफ़ रोमांस कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) बड़ी मुश्किलों के बाद एक दुसरे से शादी के बंधन में बांध पाए थे, इसका कारण यह था की ये दोनों अलग अलग धर्मं से थे। इन दोनों ने सबसे पहले कोर्ट में निकाह किया उसके बाद वे दोनों हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार विवाह के पवित्र बंधन के बंधे। शादी में समय शाहरुख़ खान के जीवन में दो चीजे थी एक उनका करियर और दूसरी उनकी पर्सनल लाइफ। शादी के तुरंत बाद शाहरुख़ खान को एक फिल्म शूटिंग के लिए मुंबई जाना पड़ा तो वे साथ में गौरी को भी ले आये।

दोनों दो दिन तक होटल में रुके। “दिल आशना है” की शूटिंग के लिए वे मुंबई आये थे। उनकी इस फिल्म की डायरेक्टर और प्रोडूसर हेमा मालिनी थी। जैसे ही शाहरुख़ (Shahrukh Khan) को पता चला की धर्मेन्द्र शूटिंग के लिए सेट पर आने वाले है शाहरुख़ खान तुरंत ही गौरी को लेकर चले आये। क्योकि वे धर्मेन्द्र से मिलने के लिए बेताब थे और अपनी पत्नी की हेमा मालिनी से मिलाना चाहते थे। लेकिन बहुत इंतज़ार करने के बाद धर्मेन्द्र सेट पर नहीं आये थे।

फिल्म की शूटिंग देर रात 2 बजे तक चली, इस दौरान गौरी खान की स्टूडियो के ही एक मच्छरों से भरे कमरे में बैठना पड़ा। जब शाहरुख़ की शूटिग खत्म हुई तब उन्होंने गौरी को उठाया और होटल पहुचे। इस तरह से शाहरुख़ खान की सुहागरात नही हो पायी थी।

इस बारे में शाहरुख़ खान ने कहा- “उस दिन मुझे अपने फैसले पर रोना आया। यह मेरे और गौरी के अपमान का दिन था। ओ गौरी की सुहागरात थी जो की एक घटिया मच्छर से भरे कमरे में किसी का इंतज़ार करते हुए निकल गयी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top