बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की बाते बॉलीवुड के गलियारों मे छाई हुई है। हालाँकि इन दोनो की शादी को लेकर इस कपल और ना ही इनके परिवार की और से की प्रतिक्रिया नही दि है। हाल ही मे मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया की आलिया और रणबीर आरके हाउस मे सात फेरे लेने वाले है। पिछले कुछ दिनों से इन दोनो की शादी की अलग अलग खबर सुनने को मिल रही है, लेकिन हाल मे ररणबीर की शादी को ले कर रंधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शादी की जानकारी नहीं है रणधीर को
रंधीर कपूर जो की रणबीर कपूर के अंकल है, उन्होंने बताया की उन्हें इस शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ हुई बातचीत के दौरान रंधीर कपूर ने कहा ‘मैं अभी मुंबई में नहीं हूं और मैंने शादी के बारे में कुछ नहीं सुना है. अगर हमारे घर पर इतनी बड़ी शादी हो रही होती तो कोई न कोई मुझे फोन करके निश्चित रूप से बताता’.
View this post on Instagram
आलिया ने किसी को नहीं बताई शादी की बात
रंधीर के अलावा हिन्दुस्तान टाइम्स ने मेहंदी आर्टिस्ट वीना आगदा से भी बातचीत की, वीना आगदा पहले आलिया (Alia Bhatt) के साथ काम कर चुकी है। उन्होंने जानकारी दी है की अलिया भट्ट ने अभी इस बारे में कुछ नहीं बताया है। आगे बात करते हुए वीना आगदा ने कहा- “मैं कुछ दिन पहले आलिया से मिली थी, लेकिन उसने शादी को लेकर कोई बात नहीं की. अगर इस महीने शादी होती है तब यह मेरे लिए वाकई शॉर्ट नोटिस होगा.”
View this post on Instagram