बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) के कब क्या कर दे इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है, अक्सर वे पने बेढंगे कपडे या फिर अपने बेतुके बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती है। इस बार भी राखी सावंत की सुर्खियों की वजह उनकी ड्रेस ही है, और उनके रिवीलिंग ड्रेस के दिए गए पोज़ से भी।
ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी राखी ने
हाल ही में मुंबई में एक पार्टी आयोजित की गयी थी वह पर राखी सावंत भी गयी थी। पार्टी में जाने माने बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे भी शामिल हुए थे। राखी सावंत ने इस पार्टी में पहनने के लिए ऐसी ड्रेस चुनी की रेड पर वे जैसे ही आई सभी कैमरे उनकी तरफ चले गए। इस पार्टी में राखी ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने दिखी।
ऐसे कम्पलीट किया लुक
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए राखी सावंत राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बहुत ही डिफरेंट स्टाइल ट्राई किया, जो बड़ा ही अजीब लग रहा था। साथ में राखी ने ब्राउन कलर के बूट्स और लुक को दिफ्फेंर्ट करने के लिए गॉगल्स भी पहने हुए थे।
झुककर देने लगी पोज़
जैसे ही राखी स्वांत रेड कारपेट पर पहुची तो वे एक के बाद एक पोज़ देने लगी और उनका यहा विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। राखी ने आगे और पीछे दोनों तरफ झुककर पोज़ दिए।
View this post on Instagram