सर राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म RRR रिलीज़ होने के बाद से आये दिन नये नये रिकॉर्ड बना रही है। यह फिल्म आसानी से एक हफ्ते मे 1000करोड़ का आंकडा वर्ल्डवाइड पर कर लेगी। इसी के चलते मुंबई की इस फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई। इस पार्टी मे सभी मशहूर अभिनेता और अभिनेत्रिया पहुँचे साथ ही वह पर ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी पहुची। रेड कार्पेट पर पैसे देते समय राखी की ड्रेस ऐसी जगह से सरक गयी की उन्होंने खुद की लाज बचाने के लिए कुछ ऐसा किया की सब कैमरा मे रिकॉर्ड हो गया ।
राखी सावंत ऐसे मौके पर ऐसी ड्रेस पहन कर पहुची की जो उनके लिए मुसीबत का कारण बनी। रेड कार्पेट पर राखी सावंत ऑरेंज क्रॉप टॉप और टाइट फिटिंग स्कर्ट पहने हुए थी। राखी सावंत ने जो स्कर्ट पहनी थी उसमे कट लग हुआ था और यही उनके लिए मुसीबत का सबसे बड़ा कारण बना था।
स्कर्ट मे लगे कट से हुई परेशान।
View this post on Instagram
रेड कार्पेट पर राखी सावंत का पोज देते ही वीडियो वाइरल हो रहा हे। वीडियो मे आप देख सकते हौ की वे मशहूर कॉमेडियन जॉनी लिवर के संग रेड कार्पेट पर पास देते ही दिख रही है, इसी दौरान उनकी स्कर्ट जांघ की और से सरक जाती है और उसी समय रखी थोड़ा uncomfortable हो जाती है।
ऐसे बचाई खुद की लाज
इतना होने के बाद राखी एक हाथ से स्कर्ट को पकड़ती है और अपनी जांघ को उपर की और से कवर करती है, यह मोमेंट कैमरा मे कैद हो जाता है।