बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान ने बड़ा खुलासा किया, गर्भनिरोधक गोली लेना पड़ी पहली शूटिंग पर

radhika madan take contraceptive pills after first shoot

दोस्तों इस बात से कोई नहीं मुकर सकता की बॉलीवुड में नाम कमाना और ऊँचा मुकाम हासिल करना कोई छोटी बात नहीं है। एक और कुछ लोगो को पहले से फिल्मी बैकग्राउंड से बहुत मदद मिल जाती है, लेकिन जिनके पास फिल्मी बैकग्राउंड नहीं होता उन लोगो को आगे बढ़ने में बहुत मुश्किलें आती है। आज हम ऐसी ही एक स्टार की बात कर रहे है, राधिका मदान भी ऐसी ही अभिनेत्री है जिन्होंने अपनी शानदार अदाकारी के दम पर लोगो के दिलो में जगह बनाई है। राधिका अगर पीछे मुड़कर देखती है तो वो दिन भुलाना नामुमकिन है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक इंटरव्यू में जब वे बोल्ल्य्वोद इन्स्दुस्ट्री में एंट्री कर चुकी थी तब कुछ बातो का खुलासा किया।

राधिका मदान ने बहुत ही हैरान करने वाला किस्सा बताया और कहा- मुझे पहले शॉट के लिए गर्भनिरोधक गोली लेने के लिए कहा गया था। उसी समय, मेरे माता-पिता मुझे सरप्राइज करने के लिए दिल्ली आ रहे थे और जब उसने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया, तो उसके पिता को बहुत अजीब लगा। पापा मेरे पहले शूट को लेकर लोगों को क्या जवाब देंगे, यह सोच कर मैं बेहद हैरान थी। मुझे अक्सर लगता था कि वह मेरे पहले शॉट की खूब तारीफ व सराहना करेंगे हालाँकि उस समय ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan)

राधिका मदान ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ की थी। उन्होंने छोटे पर्दे पर बेहतरीन अदाकारी दिखाई उसके बाद वे बड़े पर्दे की तरफ चली गयी। विशाल भारद्वाज की फिल्म “पटाखा” से राधिका मदान ने डेब्यू किया। ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ फिल्म से ही राधिका का डेब्यू हो सकता था, क्योकि इस फिल्म की शूटिंग “पटाखा” से पहले हो चुकी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan)

राधिका मदान ने फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में दिवंगत इरफ़ान खान के साथ अच्छी अदाकारी दिखाई। इस फिल्म में वे इरफ़ान खान की बेटी का किरदार कर रही थी और इसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ़ हुई। इसके बाद वे पीछे नहीं मुड़ी और खुद तो फिल्म जगत में स्थापित कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top