MX Player की लाजवाब वेब सीरीज आश्रम में पम्मी पहलवान (Pummy Pehlwan) का रोल निभाने वाली अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) को शायद ही कोई व्यक्ति ना जानता हो। वेब सीरीज के पहले सीजन में भोली भली सी दिखने वाली पम्मी पहलवान अब तीसरे सीजन में काफी खतरनाक रोल में दिखी।
काफी बोल्ड है अदिति पोहनकर
अदिति पोहनकर मैं पम्मी पहलवान का रोल काफी जबरदस्त निभाया है। इस रोल के दौरान शुरू में वह काफी डरी हुई दिखाई देती है लेकिन तीसरे सीजन में पम्मी पहलवान काफी गुस्से में बताई गई है। इस दौरान पम्मी पहलवान बाबा जी पर गोली चल आती है लेकिन वह कंधे पर निकल लगती है। वेब सीरीज में हमने पम्मी का भोला भाला रूप देखा है लेकिन असल जिंदगी में वह काफी बोल्ड है और अपने फैंस के बीच नए नए फोटोस और वीडियोस शेयर किया करती है।
एक बार फिर पम्मी पहलवान ने दिखाया बो’ल्ड अंदाज
अदिति इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है और इसी दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसे देखने के बाद लोगों के पसीने छूट चुके हैं। वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में उन्हें कैमरे के सामने कपड़े बदलते हुए देखा गया है वीडियो में हम यहां देख सकते हैं कि अदिति पहले साधारण लुक में नजर आते हैं लेकिन चंद सेकेंड में ही वह बोल्ड हो जाती है।
View this post on Instagram
अगर हम अदिति पोहनकर के पहनावे की बात करें तो उन्होंने लाल काला रंग का एक लंबा ओपन कोट और पैंट पहना हुआ देखा जा सकता है। साथ ही में अदिति ने काले रंग के ट्रांसपेरेंट ब्रा लेट पहनी हुई है। अदिति ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप किया हुआ है साथ ही में अपने बालों को खुला। अदिति ने अपने पैरों में हाई हिल्स पहने हुए हैं उनके इस लुक को देखकर हर कोई चौक चुका है।