छोटे पर्दे के सबसे सुपरहिट रहे शो देव के देव महादेव मे माता पार्वती का रोल निभाने वाली पूजा बनर्जी आज किसी के परिचय की मोहताज नही है। उन्होंने ओन अदाकारी के दम पर इंडस्ट्री ने बहुत ही बाद नाम हासिल कर लिया है, और आज वे इंडस्ट्री मे बड़े मुकाम पर है। पूजा बनर्जी के चाहने वाले आज पूरे देशभर मे मौजूद होंगे, उनके फैन्स उनकी एक झलक के लिए बेताब रेहते है।
पूजा ने शेयर किया बो’ल्ड वीडियो
पूजा को हालांकि काफी समय से बहुत का शो मे नजर आयी है, फिर भी उनकी लोकप्रियता मे किसी भी प्रकार की कमी नजर नही आयी है। उनकी इंस्टाग्राम पर फैन फोलोविंग धीरे धीरे बढ़ती जा रही है, और ऐसा को ना हो? पूजा बनर्जी आये दिन अपना बोल्ड लुक की तस्वीरे अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करती रहती है। लेकिन इस बार पूजा ने अपने बोल्ड लुक की एक वीडियो शेयर की है जो की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
पूजा ने दिखाया ग्लेमरस लुक
View this post on Instagram
शेयर किये ही वीडियो मे अभिनेत्री कैमरा के सामने तैयार होती हुई नजर आ रही है। उन्होंने श्रग पहना हुआ है, और शिमरि सूट मे वे कहर ढा रही है। अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने न्यूड मकेअप किया हुआ है, साथ ही बालों को खुला रखा है। इस वीडियो मे वे अपना बोल्ड लुक वाला पोज देती हुई दिख रही है।
कायल हुए फ़ैंस
पूजन बनर्जी के फैन्स ने उनके वीडियो पर तारीफ करते ही ढेरों कॉमेंट किये है। उनके इस वीडियो पर ढेरों लाइक भी आ रहे है।