‘लॉक अप’ में Poonam Pandey ने फिर उतारे कपड़े, खुलेआम सबके सामने लगीं नहाने

Poonam Pandey took shower

कंगना रनौत (kangana Ranaut) द्वारा पोस्ट किया जाने वाला शो लॉकअप (Lockupp Show) में आए दिन कुछ ना कुछ बवाल होता रहता है। इन दिनों लॉक शो में पूनम पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में पूनम पांडे सभी घर वालों के सामने नहाती हुई नजर आ रही है। पूनम पांडे (Poonam Pandey) का यह अंदाज लोगों को हैरान कर रहा।

कंगना रनौत का मशहूर शो लॉकअप का जल्द ही डाले आने वाला है। लॉक अप शो का कोई भी कंटेस्टेंट आए दिन अपनी किसी न किसी हरकत के कारण सुर्खियों में बना रहता है। आए दिन इस शो में कुछ ना कुछ ऐसा होता है जो कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन जाता है। हाल ही के पीस रोड में भी कुछ ऐसा हुआ दरअसल अपने फ्रेंड्स के लिए कैमरा के सामने कपड़े उतार देने वाली पूनम पांडे एक बार फिर खुले में नहाने लगी।

सबसे पहले शिवम शर्मा खुले में सबके सामने नहाने की प्लानिंग बनाते हैं जिसके बाद वह बाल्टी लेकर यार्ड में नहाने लग जाते हैं इसी दौरान उन्होंने ट्राउजर पहनी होती है। सायशा सिंधिया और पायल इसी दौरान शुभम के मजे लेने लगती है और कहती है ट्राउजर पहनकर कौन आता है इतना सुनने के बाद शिवम तुरंत ट्राउजर उतार देते हैं।

इतने में तो पूनम पांडे की एंट्री हो जाती है जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में कैमरा के सामने कपड़े उतार दिए थे। पूनम पांडे की एंट्री होने के बाद कुछ यूं होता है कि वह भी शिवम के साथ नहाने का फैसला कर लेती है और यह कह देती है कि वह यह सब अपने फैंस के लिए कर रही है पूनम पांडे का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top