अमिताभ बच्चन: हाल ही में बच्चन परिवार में एक बहुत बाई खुशखबरी आई है। इस खुशखबरी के बाद बच्चन परिवार की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है की अमिताभ बच्चन के घर पर एक छोटे से बच्चे का जन्म हुआ है। अब आराध्य बच्चन को एक छोटा भाई मिल गया है। पूरा बच्चन परिवार बहुत ही खुश नजर आ रहा है। अभिषेक और एश्वर्या भी ख़ुशी को रोक नहीं पा रहे।
हम आपको यह बता दे की अमिताभ बच्चन और जाया बच्चन भी इस छोटे से सदस्य के घर आने से खुश है। इसी वजह यह है की हाल में मितभ की भतीजी नैना बच्चन ने एक बेटे को जन्म दिया है। अमिताभ और जाया एक बार फिर नाना नानी बन गए है, वही ऐश्वर्या-अभिषेक मामा-मामी बा गए है। साथ ही में आराध्य बड़ी बहन बन चुकी है। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही ही।
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन फिर से नाना-नानी बनकर काफी खुश है। पुरे बच्चन परिवार में ख़ुशी का माहोल नजर आ रहा है। नैन से मिलने पूरा बच्चन परिवार अस्पताल पहुच चूका है। इस खबर को अमिताभ बच्चन के दामाद ने ही बताया है। अब बच्चन परिवार को स्कोइअल मीडिया पर जमकर बधाईया दी जा रही है।
सोशल मीडिया पर अमिताभ के दामाद कुणाल ने अपने अकाउंट से इस खुशखबरी के बारे में बताया है। खुश्खरी देते हुए कुणाल ने केप्शन में लिखा है- ” “मुझे ये खुशखबरी साझा करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है, आप सभी की दुआओं का असर है कि भगवान की कृपा से हमारे घर नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है। हमें इस समय का काफी वक्त से इंतज़ार था और अब आखिरकार भगवान ने हमारी सुन ली””