
Munawar Faruqui Touch Gone WrongTo Anjali Arora: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक रियलिटी ओटीटी शो होस्ट कर रही है जिसका नाम ‘लॉक अप’ (Lock Upp) है। इस शो के सभी कंटेस्टेंट आये दिन अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। लेकिन इस बार इस शो का एक ऐसा क्लिप सामने आया है, जिसकी वजह से स्टैंडप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) जमकार ट्रोल हो रहे है।
इस शो में अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) और मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) की नजदीकियां सोशल मीडिया पर खब मसाला परोस रही है। मुनव्वर भी इस शो में काफी अच्छा गेम खेल रहे है, लेकिन हाल ही में उनकी एक विडियो वायरल हो रही है, उनकी इस विडियो के कारण अब मुनव्वर की काफी आलोचना की जा रही है। दरअसल इस विडियो में मुनव्वर ने जिस तरीके से अंजलि की छुआ है, यह बात लोगो को बिलकुल पसंद नहीं आ रही है। (Munawar Faruqui Touch Anjali Breast)
मुनव्वर ने लड़ाई से अंजलि को बचाया
वायरल हो रहे इस विडियो में आप देख सकते है की अंजलि अरोरा (Anjali Arora) और एक कंटेस्टेंट के बिच लड़ाई हो रही थी, तभी वह पर अचानक से मुनव्वर आ जाते है, और बिच में आकर वे मामला शांत करने का प्रयास करते है। मुनव्वर को ऐसा करना बहुत भरी पद जाता है, अब उनके उपर अश्लील हरकते करने के आरोप लग रहे है।
View this post on Instagram