कंगना रनौत वैसे तो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन इस समय वह अपने शो ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉकअप को होस्ट करते हुए नजर आ रही है I जिसमें एक शो के कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ से जुड़े एक से बढ़कर एक हैरान करने वाले खुलासे इस शो देखने को मिल रहे हैं I
इसी शो में अभिनेत्री मंदाना करीमी भी शामिल है, जो कि शो में अच्छा परफॉर्मेंस दे रही है I इस समय उनका नाम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है I उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए हैं मंदाना ने एक मशहूर डायरेक्टर के साथ बहने रिलेशंस को लेकर शो में चर्चा की है I इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री का काला सच जानकर हर कंटेस्टेंट हैरान दिख रहा है I वहीं मंदाना का दर्द सुनकर कंगना की आंखों से भी आंसू झलक रहे हैं I
इस शो का एक विडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें मंदाना शो मैं अपना दर्द दिखा रही है इस दौरान एक्ट्रेस ने बसु डायरेक्टर के साथ अपनी रिलेशनशिप की बात बताइ और बच्चे की प्लानिंग करने की बात भी कही I लेकिन अंत में मंदाना को अबॉर्शन कराना पड़ा था I इस बात पर वह फूट-फूट कर रोते हुए इस विडियो में दिखाई दे रही है I
शो के प्रोमो में या विडियो दिखा जा सकता है जिसमें कंगना रनौत कंटेस्टेंट को अपने सीक्रेट शेयर करने के लिए कहते हैं I उसमें सबसे पहले मंदाना बजट दिखाती है और अपना सीक्रेट शेयर करती है उन्होंने डायरेक्टर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है और उन्होंने इसमें महिलाओं के अधिकारों की बात भी की है I
आपको बता दें कि मन्दाना की शादी 2017 में बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से हुई थी हालांकि अपनी शादी से पहले जान दोनों ने 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया था I लेकिन कुछ ही महीनों बाद गौरव गुप्ता और यह दोनों अलग-अलग हो गए पति से अलग होने की वजह घरेलू हिंसा बताई थी I
इस पूरे मामले को सोशल मीडिया में काफी चर्चाओं में देखा गया था I जिसमें मन्दाना ने गौरव के साथ-साथ अपने ऊपर होने वाले अत्याचार का गंभीर आरोप उनके घर वालों पर भी लगाया था और जिसके बाद इन दोनों के बीच में तलाक हो गया था I
.@manizhe ke secret revelation se hua #LockUpp emotional.
Watch the Judgement Day episode streaming tonight at 10:30 pm
Play the @LockuppGame now. pic.twitter.com/R7jGtL0tbc
— ALTBalaji (@altbalaji) April 10, 2022