बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) भले ही फिल्मी लाइमलाइट से दूर हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। उनकी फोटोज उनके फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं हैं। फैंस मल्लिका की फोटोज खूब पसंद करते हैं और जमकर उन पर प्रतिक्रिया भी देते हैं।
हम सभी जानते है, की अधिकांश भारतीय लड़कियां साड़ी पहनना बहुत पसंद करती हैं, उसी तरह मल्लिका का साड़ी प्रेम भी उनकी तस्वीरों में साफ झलक रहा है, इस बार उनके कुछ फोटो अब उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो साड़ी पहने बेहद आकर्षित लग रही हैं ।
पिली रंग की सुंदर सी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी
मल्लिका ने पिली रंग की सुंदर सी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है। बॉर्डर में सिल्वर गोटे की पत्तियां भी नजर आ रही है। साड़ी को बहुत ही नजाकत से पहना गया है, साथ ही पतला पल्लू जमाया गया है ताकि ब्लाउज की डिजाइन भी ठीक से दिखाई पड़े। क्योंकि साड़ी की किनारे पर एक पतली सी गोल्डन लेस है और सुनहरे तारों से साड़ी में वर्क भी किया हुआ है। इस फोटो में मल्लिका साड़ी में पोज देती नजर आ रही हैं। उनका यह विडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है, जिसे आप यहा पर देख सकते है।
साडी में देख लोगो ने किये कमेंट
मल्लिका के साड़ी लुक के अनुसार उनका मेकअप बिल्कुल सही किया हुआ है। गुलाबी रंग की लिपस्टिक के साथ ही हल्का गुलाबी रंग का टच उन्होंने आई शेड में भी दिया है। इसेक साथ ही बिंदी लगाकर मेकअप को पूरा किया है।
View this post on Instagram
उनकी इन तस्वीर पर जहां उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं वहीं कुछ लोग उनके एनी फोटो पर कमेंट करते हुए भी देखे जा सकते है । एक फेंस ने देखकर कहा की, पल्ला तो ठीक से ढंक लेती ।
[Disclaimer : यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारी के आधार पर लिखी गई है, Filmyfacts.in अपनी तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं करता है।]