मलाइका अरोड़ा का हुआ कर एक्सीडेंट, तीन कारो से टकराई गाड़ी, तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया

malaika arora car accident admitted in hospital-compressed

बॉलीवुड अदाकारा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के फेंस के लिए एक परेशां करने वाली खबर सामने आ रही है। इसा खा जा रहा है की मलाइका अरोड़ा का कार एक्सीडेंट हो गया है, और उन्हें तुरंत अस्पताल में भारती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के पास स्तिथ पनवेल इलाके में ही मलाइका की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

आँखों में आई चौट

यदि हम मीडिया रिपोर्ट्स की बात माने तो गाडी का बैलेंस बिगड़ गया और मलाइका की कार तीन अन्य  गाडियों से जा भिड़ी। मलाइका की आँखों में चौट लगने के आशंका जताई गयी है।  नवी मुंबई में स्थित अपोलो अस्पताल में उन्हें तुरनत भारती करवाया गया।

राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल लाया गया

एक मराठी न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार मलिका अरोरा को राज ठाकरे की MNS पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओ द्वारा अस्पताल में फ्चुहाया गया। मलाइका की कार जिन तीन करो से टकराई थी वह कार उन्हीं कार्यकर्ताओं की बताई जा रही है, वे सब राज ठाकरे की सभा में शामिल होने के लिए पुणे से मुबई जा रहे थे।

मनसे पदाधिकारी जयराम लांडगे द्वारा दी गयी जानकारी – ‘हम मनसे चीफ राज ठाकरे की सभा में शामिल होने मुंबई जा रहे थे. तभी पनवेल के पास मलाइका की कार का बैलेंस बिगड़ा और उनकी कार मनसे पदाधिकारियों की तीन कारों से टकरा गई. इस दुर्घटना में मलाइका का आंखों में चोट लगी है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top