अमेरिका के न्यूयॉर्क में फैशन का सबसे बड़ा इवेंट हुआ इसका नाम मेट गाला था। यहां इवेंट बहुत बड़ा था और इसमें दुनिया भर की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस इवेंट में एक से बढ़कर आउटफिट में नजर आ रहे थे। इस दौरान सेलिब्रिटी कीम करदाशियां पर सभी लोगों की नजर गई क्योंकि उनका गाउन काफी महंगा था ।
View this post on Instagram
किम ने मेट गाला में Marilyn Monroe के मशहूर आईकॉनिक लुक को रीक्रिएट करने का प्रयास किया था इस गांव में टीम बेहद सुंदर लग रही थी और उन्होंने इस गाउन को पहनने के लिए 7 किलो वजन कम किया था।
View this post on Instagram
किम किस गाउन ने Marilyn Monroe कि आज सभी लोगों को दिला दी। Marilyn Monroe ने भी यह गाउन 19 मई 1962 को मेडिसिन स्क्वायर गार्डन में राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के जन्म दिवस के दिन पहना था। किम ने इस तस्वीर में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोस शेयर किए हैं इस गाउन में टीम बेहद सुंदर नजर आ रही है।
View this post on Instagram
किम मेट गला इवेंट में अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आए उन्होंने गाउन के साथ सफेद कोर्ट भी पहना हुआ था अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए टीम ने वाइट गोल्ड और हीरे के इयररिंग्स कैरी किए थे। साथ ही उन्होंने जब इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की तो कैप्शन में लिखा Marilyn Monroe कि इस आईकॉनिक ड्रेस को पहनकर में बहुत आनंद महसूस कर रही है।