Varun Dhawan और Kiara Advani ने की मेट्रो की सवारी, ‘जुग जुग जियो’ के प्रमोशन के दौरान खाया वड़ा पाव

Kiara Advani varun dhawan viral video

वरुण धवन (Varun Dhawan) कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) की आने वाली फिल्म जुग जुग जियो इस महीने 24 जून को रिलीज होने वाली है। ऐसे में जुग जुग जियो की पूरी टीम जमकर प्रमोशन करने में लगी हुई है। इस फिल्म की टीम ने अपना समय और ट्रैफिक से बचने के लिए एक नया जुगाड़ निकाल लिया है जी हां वरुण धवन समेत जुग जुग जियो की पूरी टीम अपनी लग्जरी कारों को छोड़कर मेट्रो की सवारी करने निकल पड़ी है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करके मुंबई के ट्रैफिक जाम से बचकर इन लोगों ने प्रमोशन करने का प्रयास किया है। सोशल मीडिया पर मेट्रो में सवारी करते हुए वरुण धवन और 11 एडवांस सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ट्विटर पर वरुण धवन और क्या रेडवानी ही नहीं बल्कि अनिल कपूर की भी तस्वीरें वह वीडियोस देखने को मिलती है सभी मित्रों पर सफर करते हुए दिख रहे हैं और एक वीडियो में तो कियारा और वरुण धवन वडापाव भी खाते हुए दिखे। जुग जुग जियो के टीम ने मुंबई ट्राफिक से बचने का प्रयास करते हुए मेट्रो का इस्तेमाल करने का सोचा था कि वह समय पर प्रमोशन करने के लिए पहुंच पाए।

कौन है फिल्म के डायरेक्टर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

हम आपको यह बता दे कि जुग जुग जियो को गुड न्यूज़ वाले डायरेक्टर राजनेता वाला द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। धर्मा प्रोडक्शन कि इस फिल्म में फ्रेंड्स फैमिली रियूनियन और रोमांस प्यार भरपूर ड्रामा देखेंगे। फिल्म देशभर में 24 जून 2020 को रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top