KGF 2 के हीरो यश का बॉडीगार्ड बना सुपरस्टार, विलेन का धमाकेदार रोल निभाया, रामचंद्र राजू ने दिखाया अपना जलव

KGF superstar yash bodyguard ramchandra Raju-compressed

हम सभी लोग जानते हैं कि साउथ इंडस्ट्री ने कई सुपरहिट फिल्में दी है। साउथ की फिल्मों के आगे वाले बॉलीवुड फीका पड़ चुका है। साउथ की नई फिल्में बॉक्सऑफिस के साथ-साथ ग्लोबल स्टेज पर भी बवाल मचा चुकी है। इसी में 2018 में साउथ की केजीएफ चैप्टर वन (KGF Chapter 1) फिल्म आई थी जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था इस फिल्म में यश ने मुख्य किरदार निभाया था।

केजीएफ चैप्टर वन में ताबड़तोड़ कमाई की थी और ग्लोबल स्तर पर भी अच्छी खासी कमाई कर ली थी इसे खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में विलेन के किरदार में रामचंद्र राजू नजर आए थे| आप हम आपको यह बता दे कि पहले रामचंद्र यश के बॉडीगार्ड रह चुके हैं। लेकिन अब वे फिल्मी दुनिया में प्रवेश कर चुके हैं और लोगों ने खूब पसंद किया है।

kgf चैप्टर 1 हर किसी व्यक्ति को पसंद आया था और इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आ चुका है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस समय में यश के साथ-साथ कई बड़े अभिनेताओं ने कार्य किया है। यदि आपने केजीएफ चैप्टर बना देखी होगी तो आप उसमें केजीएफ गोल्ड माइन के मालिक सूर्यवर्धन के बेटे गरुड़ा पहचानते ही होंगे उन्हें राम गुरु का किरदार रामचंद्र राजू ने निभाया था और यह उनकी पहली फिल्म थी

केजीएफ चैप्टर वन चैप्टर 2 के अपार सफलता के बाद रामचंद्र राजू को अन्य फिल्मों के ऑफर आने लगे हैं।यशो रामचंद्र राजू फिल्म में काम करने को लेकर कई बार बात कर चुके हैं लेकिन केजीएफ में इन दोनों ने पहली बार एक साथ काम किया।
क्रिकेट फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील एस्से मूवी को लेकर डिस्कशन कर रहे थे तभी उनकी नजर राम चंद्र राजू पर पड़ी और प्रशांत ने उन्हें गरुड़ा के रोल के लिया शरीर में कई बदलाव कितना पढ़े। रामचंद्र राजू ने केजीएफ मूवी कि कहीं वर्कशॉप भी अटेंड करी उसके बाद प्रशांत नींल ने उन्हें फाइनल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top