कंगना के शो में Poonam Pandey ने पूरा किया वादा, कैमरे के सामने उतार दिए कपड़े, देखिए

Poonam pandey Viral Video

लॉक अप शो (Lock Upp Show) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की होस्टिंग में चल रहा है, यह शो आये दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में बना रहता है। हाल ही में यह शो बोल्ड हसीना पूनम पांडेय (Poonam Pandey) की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल बात कुछ ऐसी है की उन्होंने एक बार वादा किया था की वे कैमरा से सामने अपनी टी शर्ट उतारेग। आख्रिरकार उन्होंने अपना वादा पूरा करके दिखाया और कैमरा के सामने अपनी टी शर्ट निकाल दी और टॉपलेस हो गयी।

दरअसल बात कुछ ऐसी है की, पूनम पांडे कुछ दिन पहले शो से नॉमिनेटेड हुई थी और इसी वजह से वो काफी परेशान थ। इसके बाद उन्होंने अपने फैंस से रिक्वेस्ट की थी उन्हें ज्यादा वोट्स देकर नॉमिनेशन से बचाये, साथ ही उन्होंने यह वायदा किया था की अगर वे नॉमिनेशन से बचती है तो अपनी टीशर्ट उतार देगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

पूनम ने इसके बाद कहा की उन्होंने बस टॉपलेस होने का वादा किया था और उन्होंने अपना वादा पूरा किया, वे आगे कहती है की में इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकती और यह शो हार उम्र के लोग देखते है और में नाही चाहती की मेरी और शो की प्रतिष्ठा मेरी वजह से खराब हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top