Lock Up: Munawar Faruqui के बाद कंगना रनौत ने सुनाई आपबीती, बचपन में गुज़रना पड़ा यौ’न शोषण से

Kangana Ranaut childhood story

डायरेक्टर एकता कपूर का लॉक अप शो (Ekta Kapoor Lock Up Show) का फिनाले जल्दी ही आने वाला है। प्रॉपर पाने के लिए लोकल शो के सभी कंटेस्टेंट दर्शकों को एंटरटेनमेंट करने में जुटे हुए हैं। लॉकअप शो में मौज-मस्ती, इश्क, लड़ाई और उससे नाराजगी के साथ-साथ कहीं दिल दहला देने वाले राज भी सामने आए हैं।

लोकल शो के दौरान या पता चलता है कि स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) बचपन में यौ’न शोषण का शिकार हुए। आइए जानते हैं क्या कहा क्वीन कंगना रनौत ने लेकिन इससे पहले हम आपको बताते हैं कि मुनव्वर फारूकी ने उनके ऊपर हुए यौ’न शोषण को लेकर क्या कहा

मनोहर पर्व की सभी को साथ हैं लेकिन उनकी आंखों में आंसू तब आ गया जब उन्होंने सभी के सामने अपने ऊपर हुई यौ’न शोषण की बात को सभी को बताया उन्होंने यह बताया कि जब वह 6 साल के थे उनके दो करीबी रिश्तेदारों ने बहुत सालों तक उनके साथ यौ’न शोषण करते रहे और देना मुनव्वर के साथ ऐसा तब तक होता रहा तब तक तब तक वे 11 साल के थे। मुनव्वर आरोपी ने बताया कि उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताया क्योंकि मुझे और मेरे घर वालों को उनका सामना करना पड़ता था ।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मनोवर फारुकी (Munawar Faruqui) की बात को सुनने के बाद अपनी आप बीती भी सुनाए। कंगना कहती है कि जब भी छुट्टी थी जब उनसे 3 से 4 साल बड़े लड़के ने उनका यौ’न शोषण किया। उन्होंने कहा कि”जो गलत तरीके से मुझे छोटा था और उस वक्त मुझे पता नहीं था इस चीज का क्या मतलब होता है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top