हॉलीवुड की मशहूर सिंगर जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) की उम्र 52 साल की हो चुकी है। वे हमेश किसी ने किसी के साथ लव अफेयर्स को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती है। उन्होंने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड के संग सगाई कर ली है उनके बॉयफ्रेंड का नाम बेन एफ्लेक (Ben Affleck) है। अब जेनिफ़र ने यह भी खुलासा किया है की बेन एफ्लेक (Ben Affleck) ने उन्हें प्रपोस किया।
बेन ने घुटने पर बैठ कर किया प्रपोज
‘ऑन द जेएलओ’ की एक रिपोर्ट के अनुसार जेनिफर लोपेज ने कहा-‘एक रात जब मैं अपनी फेवरेट जगह (बबल बाथ) में थी, तो मेरा खूबसूरत प्यार मेरा बॉयफ्रेंड ने घुटने पर बैठ कर मुझे प्रपोज किया.’ जेनिफ़र ने आगे बताते हुए कह की इस रोमांटिक पल को देख उनको आँखों में से आंसू टपकने लगे। वे आगे और कहती है की इस रोमांटिक पल बेन एफ्लेक (Ben Affleck) की सादगी ने और खुशनुमा बना दिया।
20 वर्ष बाद दोनों करीब आये
लोपेज़ ने बताया ‘मैंने बस उसकी आँखों में मुस्कुराते और रोते हुए देखा. मुझे बहुत खुशी हो रही थी कि 20 साल बाद यह सब फिर से हो रहा था. ये देखकर मैं हैरान रह गई.’ इसके बाद एफ्लेक पूछते है कि तुम्हारा जवाब क्या है. लोपेज बताती है, ‘मैंने कहा- हां, बिल्कुल यह हां है. मैं इतनी बड़ी मुस्कुरा रही थी और मेरी आंखों से आंसू आ रहे थे. हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे थे. यह बिल्कुल भी फैंसी नहीं था, लेकिन यह सबसे रोमांटिक चीज थी जिसकी मैंने कभी कल्पना की थी.’
View this post on Instagram