बीती रात बुधवार को जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी सहेलियों के साथ डिनर करने के लिए घर से निकली। इसी दौरान वह पर अनन्या पांडे और शनाया कपूर भी मौजूद थी, लेकिन लोगो ने जान्हवी कपूर की जमकर खिचाई कर दी है।
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) उनके इस लुक में बहुत ही ग्लैमरस नजर आ रही है। जान्हवी जब बांद्रा के एक फेमस रेस्ट्रॉन्ट पहुची तभी वहा पर पैपराजी खड़े थे, जिन्होंने जाह्नवी की कुछ तस्वीरे कैमरा में कैद की है। वे कैमरा के सामने स्माइल देती हुई नजर आ रही ही, दरअसल सब कुछ ठीक था लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर को उनका लुक कुछ ख़ास पसंद नहीं आयाडी
जान्हवी कपूर की इन फोटोज को देख कर सोशल मीडिया युसर्स दो हिस्सों में बटे हुए नजर आ रहे हैं। जाह्नवी कपूर के इस लुक की जहा कुछ लोग अच्छी अच्छी ततारीफे कर रहे है तो कुछ लोग उनकी खिचाई करते हुए नजर आ रहे है। कई लोगो ने उनकी तुलना उर्फी जावेद तक से कर डाली। किसी सोशल मीडिया यूज़र ने जाह्नवी को उर्फी जावेद का उर्फी जावेद का टॉप वर्जन बताया तो किसी ने क्लास वर्शन। एक सोशल मीडिया यूज़र ने कमेंट की है- ” लगता है उर्फी को कॉपी कर रही हैं, पहले ऐसा नहीं था।”
View this post on Instagram