हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की प्रेग्नेंसी की चर्चा खूब सुर्खियां बटोर रही है। लोग हैरान है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर, एक्टर्स शादी के बाद अपने करियर की ओर ध्यान देते हैं। लेकिन आलिया भट्ट ने शादी के 2 महीने बाद प्रेगनेंसी की गुड न्यूज़ सुना दी। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने एग्जाम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है। जिसमें वह अपने बेबी के अल्ट्रासाउंड को देख कर मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही है।
आलिया भट्ट ने फोटो पोस्ट करते समय कैप्शन में लिखा है – “हमारा बच्चा जल्द आने वाला है” आलिया कि यह पोस्ट देखकर लोग बहुत चौक गए थे और वही बॉलीवुड के सभी एक्टर्स और सेलिब्रिटी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। इसी दौरान ड्यूरेक्स कं’डोम बनाने वाली कंपनी ने इस कपल को मजेदार अंदाज में बधाइयां दी। और उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
मजेदार तरीके से दी बधाई
The JOMO is REAL! Congratulations Alia & Ranbir. 😍🤩
Click the link to buy: https://t.co/wndXfd2tub#RanbirAlia #Ralia #AliaBhatt pic.twitter.com/TvQGmoMrUn— Durex India (@DurexIndia) June 27, 2022
ड्यूरेक्स कं’डोम कंपनी ने बधाइयां इतने शानदार अंदाज में दि लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। उन्होंने बधाई में ट्वीट करते हुए लिखा-“महफिल में हम तो तेरी क्लीयरली नहीं थे…. बधाइयां” कं’डोम कंपनी द्वारा दिए गए मजेदार ट्वीट्स को पढ़कर, लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं। और तरह तरह के कमेंट से दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “कंटेंट राइटर को तो प्रमोशन मिलना चाहिए”। वही दूसरे यूज़र ने लिखा-“मार्केटिंग करने का तो अच्छा तरीका है।” लोगों ने भी इस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट कीए।
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह कपल पिछले कई दो-तीन सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। और उन्होंने 2022 में सफारी से एक नई शुरुआत करी। इन दोनों की फोटो सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर भी सुर्खियों में थी। और 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंध गए। और आवाज जल्दी ही माता-पिता भी बनने वाले हैं।