दिशा वकानी (Disha Vakani) एक बार फिर शो मे वापिसी को लेकर चर्चा में है। टीवी एक्टर्स दिशा वकानी एक बार फिर मां बन गई है ।इस बार दिशा वकानी ने एक बेटे को जन्म दिया है।इससे पहले 2017 में बेटी को जन्म दिया था। अभिनेत्री दिशा वकानी के घर में एक बार फिर किलकारी गूंजी,और उन्होंने दूसरे बच्चे को जन्म दिया । दिशा के मां बनने की जानकारी उनके पति और उनके भाई ने दी।
दिशा वकानी पहले मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के नाम से बहुत सुर्खिया बटोरी थी। हाल ही मे दिशा, शो से पांच साल से ब्रेक पर थी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता आसित कुमार मोदी ने एक इंटरव्यू में जानकारी दी । और कहा की दिशा वकानी ( दयाबेन) को शो में वापिस लाने की योजना बना रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि मुझे नही पता की दिशा शो में लौटेगी या नहीं।
अभिनेता मयूर वकानी एक बार फिर मामा बनने की खुशखबरी मीडिया को दी।दिशा के मां बनने की खबर सुनते ही फैंस ने दिशा और उनके भाई मयूर वकानी को बधाईयां देते हुए नजर आए। वेबसाइट पर बात करते हुए मयूर वकानी ने एक बार फिर मामा बनने की खुशी सबके सामने जाहिर की ओर उन्होंने बताया कि में एक बार वापिस मामा बनने पर बहुत खुश हूं। हाल ही में बता दें कि मयूर वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के भाई सुंदर लाल के किरदार में नजर आते है।
View this post on Instagram
अभिनेत्री दिशा वकानी इससे पहले दिसंबर 2021 मे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। दिशा वकानी अपने पति के साथ फैमली फंक्शन में , बेबी बंप के साथ नजर आई थी।जिसके बाद ये बात तेजी से वायरल हो गई ।हाल ही मैं दिशा ने एक बेटे को जन्म दिया है। यह खबर सच है।