Disha Patani ने ब्लैक आउटफिट में फ्लॉन्ट किया हॉ’ट फिगर, यूजर्स बोले- आग लगा दी यार

Disha Patani Outfit in Ek Villian Returns

एक विलन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी “एक विलन रिटर्न्स” के ट्रेलर लांच के समय दिशा पटानी कुछ खास अंदाज में दिख रही थी। और सब की नजर उन्हें ही देख रही थी। वी कट और वेस्ट स्कर्ट मैं दिशा पाटनी का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन दिशा का चेहरा देख फैंस काफी मायूस भी नजर आ रहे थे।

बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। और इस ट्रेलर के लांच होने के मौके पर पूरी फिल्म के स्टार कास्ट अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और तारा सुतारिया (Tara sutariya) साथ ही जॉन इब्राहिम (John Abraham) और दिशा पटानी (Disha Patani) नजर आए। और इस दौरान हर किसी की नजर दिशा पाटनी की तरह ही जा रही थी।

दिशा पटानी ने लगाई आग

Disha Patani in Ek Villian Returns poster launcher

दिशा पटानी ने एक ‘विलन रिटर्ंस’ के ट्रेलर लांच के समय अपनी फिटनेस और ग्लैमरस लुक से एक बार फिर बॉलीवुड में हलचल मचा दी है। और इसमें दिशा पटानी काफी हॉट एंड कूल भी नजर आ रही है। लेकिन ट्रेलर लॉन्च के समय उनका चेहरा थोड़ा सा मायूस दिख रहा था जिस कारण फैंस यह समझ नहीं पाए कि यह क्या हो रहा है।

दिशा पटानी ब्लैक ड्रेस ऑउटफिट में आई नजर

दिशा पटानी की हाल फिलाल की तस्वीर देखकर फैंसी है अंदाजा लगा रहा है कि उन्होंने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। और उनके इस लोक को देखकर फैंस काफी निराशा भी प्रकट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

और दूसरी तरफ देखा जाए तो सोशल मीडिया पर भी दिशा पटानी काफी सुर्खियों में बनी हुई है। अपने टोन्ड फिगर को लेकर सोशल मीडिया पर उन्होंने आग लगा रखी है। और जब भी वहां सोशल मीडिया पर कोई भी तस्वीर शेयर करती है। और देखते ही देखते सुर्खियों में आ जाती है। और देखा जाए तो सोशल मीडिया पर दिशा पटानी के चर्चे बहुत ही आम बात है। क्योंकि वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर करती रहती है और सुर्खियों में आ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top