बिग बॉस ओटीटी शो की वजह से सुर्खियो में आने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। आप भले ही उर्फी के फेशन को पसंद करे या न करे लेकिन आप उन्हें नजर अंदाज नही कर सकते। उर्फी आये दिन अपने लुक्स से सभी लोगो को हैरान कर देती है। इस वजह से उर्फी जावेद कई बार ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) का शिकार भी हुई है।
उर्फी के लूक को बहुत लोग पसंद करते है लेकिन कई बार लोग उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर देते है। इसी दौरान उर्फी जावेद का एक विडियो सामने आया है, जो की मुंबई के एक एयरपोर्ट का है। इस विडियो को देख कर आप अपनी हसी नहीं रोक पाएगे।
आये दिन उरी जावेद के विडियो एअरपोर्ट पर ही होते है। बहुत बार लोगो ने उन्हें इसी वजह से ट्रोल किया, की वह एअरपोर्ट जाती ही क्यों है? इस दौरान उनका एक और विडियो वायरल हो रहा है जो की एयरपोर्ट का ही है। वीर हो रहे इस विडियो में उर्फी जावेद अपने फैस से सेल्फि लेने के लिए पैसे भी चार्ज करते हुए नजर आ रही है।
View this post on Instagram
इस विडियो में आप यह देखेगे की उर्फी से उनका फैन सेल्फी लेने के लिए कहता है वह मना नहीं करती है, और ख़ुशी ख़ुशी सेल्फी ले लेती ही। उसके बाद उर्फी मस्ती भरे अंदाज में यह कहती है की ‘मैं पहली सेल्फी फ्री में देती हूं… दूसरी के लिए पैसे चार्ज करती हूं।’ और इस के चलते उर्फी का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फ़ैल रहा है।