मां बनने के 1 महीने बाद Bharti Singh ने फिर दी खुशखबरी, बोली “हर्ष को नहीं होता कंट्रोल और…”

Bharti Singh Good News

भारती सिंह (Bharti Singh) भारत की मशहूर कॉमेडियन में से एक है। भारतीय एक छोटे शहर से आई और आते ही कॉमेडी की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। भारती सिंह ने 3 दिसंबर 2017 में हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी। इन दोनों का अफेयर शादी से पहले चल रहा था लेकिन इस बात की भनक किसी को ना थी। आज के समय में भारती और हर्ष टीवी की सबसे लोकप्रिय और क्यूट जोड़ी में से एक है। यह जुड़ा जब भी किसी के सामने आता है तो वह अपनी हंसी नहीं रोक। हर्ष और भारती को माता-पिता बने हुए भी मात्र एक ही महीना हुआ है।

यह दोनों अपने छोटे से बेबी बॉय के साथ हर मूवमेंट को एंजॉय कर रहे हैं। इसी दौरान भारती सिंह ने अपने फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ लेकर आई है। भारती का यह कहना है कि जो गुड न्यूज़ लेकर भाई है उसमें सिर्फ भारती का हाथ नहीं बल्कि हर्ष का भी हाथ है।

हाल ही में भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है इसमें वह सी गुड न्यूज़ के बारे में बात करती हूं नजर आ रही है। भारती शुरुआत में बहुत शर्म आती है लेकिन अपने फैंस को बताती है की गुड न्यूज़ क्या है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि पहले भारती तो अपने शो खतरा खतरा के बारे में कुछ बातें करती है फिर वह कहती है आपके लिए एक गुड न्यूज़ है लेकिन कैसे कहूं मुझे बहुत शर्म आ रही है आप लोग बोलेंगे कि अभी एक गुड न्यूज़ दी थी और फिर से एक गुड न्यूज़ दे रही है।

आगे वह कहती है क्या करें दोस्तों यह चीज हमारे हाथ में नहीं है बस हो गया मैं आपको सूट पर जा कर बताऊंगी क्योंकि इसके लिए मैं अकेले जिम्मेदार नहीं हूं इसमें हर्ष का भी बहुत बड़ा हाथ है और मेहनत है हम दोनों की तो मैं सेट पर जा कर बताऊंगी क्यों गुड न्यूज़ क्या है।

इसके बाद गुड न्यूज़ सुनाने के दौरान भारती शर्मा ने भी लगती है तो हर समय कहते हैं शर्माती क्या है जो हुआ सो हुआ। फिर भारती सभी को गुड न्यूज़ देते हुए कहती हैं कि उन्हें यूट्यूब से सिल्वर गोल्ड मेडल मिला। भारती का अपना एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम LOL. यानी लाइफ ऑफ लिंबाचिया है। भारती इस चैनल के जरिए सभी को अपनी अपडेट्स दिया करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top