आमिर खान की बेटी का बर्थडे केक काटते हुए फोटो देखते हुए फैंस ने कहा – कितना पारिवारिक माहौल है…

Amir Khan Daughter Birthday Image Viral

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार आमिर खान (Amir Khan) की बेटी आयरा खान (Ayra Khan) ने 8 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जन्मदिन की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। कुछ फोटो सामने आये है जिसमे आयरा खान के बॉयफ्रेंड नुपुर शिकरे उनपर जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे है।

आयर खान की बर्थडे सेलिब्रेशन वाले दिन आमिर खान, रानू दत्ता और उनके बॉयफ्रेंड के साथ उनक कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए।  फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि सारा खान किस बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए फुल पार्टी रखी गई थी। इस दौरान नूपुर शिखरे ने कुछ खास फोटोस पोस्ट की है और आयरा को जन्म दिवस की बधाई दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

वायरल होर रही इन तस्वीरो में आप दख सकते है की आयरा खान केक काट रही है, वही दूसरी फोटो में आपक देखेगे की आयरा खान चिर पर बैठी हुई है और कैमरा की तरफ स्माइल दे रही है। वही तीसरी फोटो में आयर खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ पूल में रोमांटिक होते हुए नजर आ रही है। ये दोनों एक दुसरे को अपनी बहो में भरे हुए है। आया खान की जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तसवीरे सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top