बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार आमिर खान (Amir Khan) की बेटी आयरा खान (Ayra Khan) ने 8 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जन्मदिन की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। कुछ फोटो सामने आये है जिसमे आयरा खान के बॉयफ्रेंड नुपुर शिकरे उनपर जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे है।
आयर खान की बर्थडे सेलिब्रेशन वाले दिन आमिर खान, रानू दत्ता और उनके बॉयफ्रेंड के साथ उनक कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए। फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि सारा खान किस बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए फुल पार्टी रखी गई थी। इस दौरान नूपुर शिखरे ने कुछ खास फोटोस पोस्ट की है और आयरा को जन्म दिवस की बधाई दी है।
View this post on Instagram
वायरल होर रही इन तस्वीरो में आप दख सकते है की आयरा खान केक काट रही है, वही दूसरी फोटो में आपक देखेगे की आयरा खान चिर पर बैठी हुई है और कैमरा की तरफ स्माइल दे रही है। वही तीसरी फोटो में आयर खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ पूल में रोमांटिक होते हुए नजर आ रही है। ये दोनों एक दुसरे को अपनी बहो में भरे हुए है। आया खान की जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तसवीरे सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल हो रही है।