बॉलीवुड में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। जिनका नाम है मालविका मोहनन (Malvika Mohanan) यह अभिनेत्री सबसे खूबसूरत और युवा और एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री है। इन्होंने अपना कैरियर एक मॉडल के रूप में शुरू किया था। मालविका मोहनन 28 वर्ष की उम्र में तमिल,मलयालम और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी है।
साल 2013 में मालविका मोहनन ने अपने कैरियर की शुरुआत की थी। और मालविका मोहनन फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले प्रसिद्ध छाया कार के यू मोहनन की बेटी है। मालविका मोहनन की पहली फिल्म पट्टाम पोल है। जो कि एक मलयालम फिल्म है। साथ ही उन्होंने 2016 में कन्नड़ फिल्म नानू मट्टू वरलक्ष्मी मैं भी अभीनय किया है।
मालविका ने फिल्म इंडस्ट्री में इस फिल्म से शुरुआत की
और यहां दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर और लोकप्रिय अभिनेत्री है। साल 2017 में उन्होंने ईशान खट्टर के साथ बॉलीवुड में ब्याइंड द क्लाउड्स मूवी से बॉलीवुड में अपनी इंट्री की थी। और इस फिल्म को काफी सराहा गया था।
मालविका मोहनन अभी हाल फिलहाल में बांद्रा में स्पोर्ट हुई थी। जिसमें वह काफी ब्यूटीफुल दिख रही थी। उन्होंने फैंसी कोर्सट और नीली पतली जींस पहन रखी थी। और लहराते हुए बाल के साथ उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ था। और जो झुमके उन्होंने पहन रखे थे उसी पर सभी आकर्षित हुए सबका ध्यान उनकी तरफ ही गया।
पैपराजी से फोटोशूट करवाती दिखी मालविका
मालविका मोहनन काफी खूबसूरत दिख रही थी। और पेपराजी को अलग-अलग पोज देकर फोटो खिंचवा रही थी। क्योंकि पेपरराजी से उनका काफी पुराना दोस्ताना है। साल 2017 में तो यहां तक सुना था कि मालविका को दीपिका पादुकोण, कंगना राणावत जैसी बेहतरीन अभिनेत्रीयो से पहले ‘बीयान्ड क्लाउड्स ‘ के लिए सिलेक्ट किया गया था। और उनके प्रदर्शन को भी आलोचकों द्वारा काफी बारीकी से देखा गया।
View this post on Instagram
माजिद मजीदी जो कि ईरानी फिल्म निर्देशक है। जिन्होंने इनके इस फिल्म का निर्देशन किया है। उन्होंने इनके प्रदर्शन को काफी साराह और उनको मालविका का अभीनय प्रदर्शन बहुत ही पसंद आया। हाल फिलहाल में मालविका मोहनन बॉलीवुड फ़िल्म ‘युद्ध’ की शूटिंग उनके को एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ पूरी कर रही है।