Aashram 3 Trailer : 6 सीन्स में सारी हदें पार कर गई Esha Gupta, देखें Video

Aashram 3 trailer Esha Gupta Seen

आश्रम 3 (Aashram 3) के 59 सेकंड के ट्रेलर ने रिलीज होते ही आग लगा दिए। आश्रम 3 के ट्रेलर को काफी लोगों ने देखा है आसान तरीके इस ट्रेलर में दमदार एक्टिंग और डायलॉग्स की खूब तारीफ हो रही है। पिछले दो सीजन के जैसे ही बाबा निराला अपने पूरे रूप में नजर आ रहे हैं। बाबा नीला वाला के अलावा बॉलीवुड की सुपर बोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी इस बात का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

तुम 60 सेकंड के ट्रेलर में जहां बॉबी देओल ने बाबा निराले का रोल में लोगों का ध्यान खींचा वहीं इस पूरे ट्रेलर में ईशा गुप्ता करीब 6 बार नजर आई। ऐसे में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) का रोल काफी दमदार होने वाला है।

ट्रेलर में ईशा गुप्ता सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहने दिखाई दी तो कभी साड़ी को किनारे पर रख अपना बोल्ड लुक कैमरा के सामने दिखाया। इस ट्रेलर में ईशा गुप्ता के कुछ डायलॉग्स भी है जो इस ट्रेलर को और काफी जबरदस्त बना रहे हैं। ‌ ईशा का एक डायलॉग यह है -“बाबा जी की सदा जय हो आपके अंदर जो भगवान है उसे पूरी दुनिया के सामने निकाल कर दूंगी”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top