बॉलीवुड में कई ऐसी मशहूर अभिनेत्री रही है, जिन्होंने कई फिल्मों में काफी बेहतर काम किया है और अपनी खास पहचान बनाई है I लेकिन कुछ समय बाद हम रातों रात गायब हो जाती हो और अपनी गुमनामी की जिंदगी में चली जाती है I
ऐसी एक अभिनेत्री के बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं जिसका नाम अनु अग्रवाल (Anu Agarwal) है I उन्होने आशिकी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था I उनकी यह फिल्म काफी हिट रही थी और उन्हें इस फिल्म ने रातों रात स्टार बना दिया था I आपको बता दें कि उस समय अनु की उम्र सिर्फ 21 साल थी और उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना सफल नाम कमाया था I
उनकी दीवानगी इस तरह से लोगों द्वारा देखी जाती थी कि लोग उनसे मिलने के लिए और उनकी झलक पाने के लिए लोग लाइन में खड़े होते थे I सभी लोगों को लग रहा था कि उनका फिल्मी दुनिया में है सफर काफी सुनहरा होगा I
लेकिन उनकी जिंदगी ने कैसा मोड़ दिया जिसके बाद उनकी पूरी लाइफ ही बदल गई 1999 में अनु का एक बेहतर खतरनाक एक्सीडेंट हो गया I इस एक्सीडेंट के बाद मैंने काफी चोट आई थी और उसके बाद वह कोमा में चली गई थी I उनका इसमें बचना बहुत ही मुश्किल लग रहा था और लगभग 29 दिन तक आईसीयू में एडमिट भी रही थी I इसके बाद में होश आया था और वह अपनी याददाश्त खो चुकी थी I
लेकीन वह किसी तरह से इससे बच निकली लेकिन, उस खतरनाक एक्सीडेंट के बाद अनु अग्रवाल कभी भी दोबारा फिल्मों में दिखाई नहीं दिखी और आज उनका चेहरा काफी ज्यादा बदल चुका है जिसे आप पहचान भी नहीं पाएंगे I
बताया जाता है कि उन्होंने इस एक्सीडेंट के बाद बच्चों को योगा सिखाना शुरू किया था I साल 2001 में अनु द्वारा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को फ्री में योग और उन्हें पढना सिखाने की खबरें सामने आई है और यह काम वह अब अपने शोक से करती है I