बाॅडी पर टॉवेल लपेट नहाती दिखीं आम्रपाली, नहाते-नहाते निरहुआ से पूछी – “मेरा बाबू मेरा सोना” मैं क्या..

Aamrapali Dubey Viral Video

निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी में से एक है। दोनों स्टार शायद इन फिल्मों में यह गानों में साथ काम करते हुए दिखाई देते। फिलहाल में उनका एक पुराना गाना मेरा बाबू मेरा सोना यूट्यूब पर काफी ट्रेन में चल रहा है प्रोग्राम इस गाने को दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने गाया है और इसमें वह महंगी बाइक चलाते हुए दिख रहा है। गाने की शुरुआत में ही निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक दूसरे का रोमांस करते हुए दिखते हैं उसके बाद उस पर आम्रपाली दुबे मूवी दिखाने के लिए ले जाते हैं।

आम्रपाली का नया गाना हो रहा खूब वायरल

Aamrapali Dubey Viral Video

इस गाने में आकर देख सकते हैं कि आम्रपाली दुबे निरहुआ से यह पूछती है कि वह किस रंग की ड्रेस पहने और कौन सा मॉडल है देसी। इस पर दिनेश लाल यादव कहते हैं कि सलवार सूट पहन लेना और दुपट्टे से अपना मुंह ढक लेना ताकि कोई हमें पहचान ना पाए इस गाने को संधि साजन द्वारा लिखा गया है जबकि संगीत मधुकर आनंद द्वारा दिया गया है।

इस गाने को वेब म्यूजिक नाम इंस्टाग्राम चैनल पर शेयर किया गया है इस वीडियो पर अब तक 88 मिलियन से ज्यादा यूज आ चुके हैं इस गाने पर 2000 से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं और नगराम लोगों ने इस गाने की काफी तारीफ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top